Sunday, May 12, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : गांजा सप्लायर को भेजा जेल, नेटवर्क भेदने के लिए पुलिस...

बीकानेर क्राइम : गांजा सप्लायर को भेजा जेल, नेटवर्क भेदने के लिए पुलिस अब….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गंगाशहर इलाके में गांजा सप्लायरों के सरगना बजरंग पंचारियां को कोटगेट पुलिस ने सोमवार को सैंट्रल जेल बीकानेर से प्रॉडक्शन वारंट के तहत गिरफ्त में लेकर बंद हवालात किया। जानकारी में रहे कि कोटगेट पुलिस ने गत 2 अप्रेल की शाम मटका गली में कार्यवाही कर नया शहर इलाके में रहने वाले श्याम सुंदर बोहरा का गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच किलो अवैध गांजा बरामद किया था!

पूछताछ में उसने बताया कि यह गांजा उसे नई लेन गंगाशहर निवासी बजरंग पंचारियां ने  सप्लाई के लिये दिया। मुख्य सप्लायर के रूप में बजरंग पंचारिया का नाम सामने आने पर कोटगेट पुलिस की सूचना पर गंगाशहर पुलिस की टीम ने पंचारिया के मकान में दबिश दी तो वह अपन मकान के बरामदे में एक थैला छोड़ कर फरार हो गया पुलिस ने थैला कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें नौ किलो गांजे के पैकेट बरामद हुए। थाना पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया मौके से  फरार हो जाने के बाद गंगाशहर थाना पुलिस गांजा सप्लायर बजरंग पंचारिया के पीछे लग गई। काफी दिनों तक इधर-उधर छिपने के बाद पिछले सप्ताह वह गंगाशहर पुलिस के हत्थे चढ गया। पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

इधर, कोटगेट पुलिस ने भी गांजा सप्लायर श्याम सुंदर बोहरा के मामले में बजरंग पंचारिया को मुख्य सप्लायर के तौर पर नामजद कर रखा थाजिसे सोमवार को प्रॉडेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद मंगलवार को पुन: न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। खबर है कि बजरंग पंचारिया से पूछताछ के आधार के गंगाशहर और कोटगेट पुलिस ने शहरभर में कई गांजा सप्लायरों को चिन्हित किया हैजो फिलहाल भूमिगत है। पुलिस जल्द ही कार्यवाही कर शहर में गांजा सप्लाई करने वालें लोगों की धरपकड़ करेगी। 

मूक‍बधिर खिलाड़ी भी दिखाए प्रतिभा, …इसलिए इस क्‍लब ने उठाया बीड़ा, अब खेल मैदान में…

राजस्‍थान में मोदी पर बरसे राहुल, बोले- उन्‍होंने अंबानी के खाते में करोड़ों रुपए डाले, मैं आपके खाते में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular