बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (MGSU) में तीन दिवसीय इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का समापन अंतिम दिन गुरुवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समापन समारोह में लक्ष्मी चौधरी मिस एमजीएसयू और हेमंत शर्मा मिस्टर एमजीएसयू चुने गए। एमजीएसयू छात्र संघ द्वारा आयोजित आह्वान 2022 में चल वैजयंती एमजीएसयू बीकानेर के नाम रहीं। स्वागत उद्बोधन डॉ. लीला कौर द्वारा दिया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि समारोह में अतिथि के रूप में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और क्षत्रिय महासभा बीकानेर के अध्यक्ष करण सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे जिनके हाथों विजेताओं को सम्मानित किया गया। छात्र संघ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष दीपिका शर्मा व महासचिव योगेश हर्ष द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। जहां ड्रामा प्रतियोगिता में ऐश्वर्या व लक्ष्मी प्रथम रहे तो एकल नृत्य में स्नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
युगल नृत्य में डूंगर कॉलेज ने बाजी मारी तो वही ग्रुप डांस में एमजीएसयू के छात्र-छात्राओं ने विजेता की पदवी हासिल की।
स्केचिंग कंपटीशन में पवन गहलोत रामपुरिया कॉलेज से प्रथम स्थान पर रहे तो वहीं पोस्टर कंपटीशन में एमजीएस विश्वविद्यालय के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग की लक्ष्मी प्रथम रही। एकल गायन में मुकेश प्रथम रहे वही राहुल बिश्नोई ने हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुहानी दीक्षित प्रथम स्थान पर रहे तो वहीं, क्विज कंपटीशन में लॉ विभाग एमजीएसयू के रजत वर्मा ने बाजी मारी रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राम कुमार भादाणी रहे। खेलकूद प्रतियोगिताओं में शतरंज प्रतियोगिता में डूंगर कॉलेज के अंशुमान टाक एमजीएसयू की आंचल सोनी प्रथम स्थान पर रही टेबलटेनिस में प्रद्युमन सिंह और परिणीता ने बाजी मारी।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में शैलेश आचार्य तो लड़कियों में महरानी सुदर्शन कॉलेज की कृतिका दाधीच प्रथम स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप में एमजीएसयू के सूरज कुमार तो लड़कियों की कैटेगरी में दुर्गा प्रजापत एमएस कॉलेज से प्रथम स्थान पर रहे।
रस्साकशी में द्वारका फिजिकल टीटी कॉलेज नाल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी तो वहीं लड़कियों में एमजीएसयू बीकानेर की टीम प्रथम रही। खेलकूद प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल कबड्डी, बॉक्सिंग आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अतिथियों से मेडल प्राप्त किए। 51 स्पोर्ट्स गतिविधियां और 12 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में 80 से अधिक स्थानों पर रहकर एमजीएसयू ने चल वैजयंती पर कब्जा जमाया। समस्त समारोह का संचालन सांस्कृतिक आयोजन प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा द्वारा दिया गया।
समापन समारोह में विद्यार्थियों से खचाखच भरे सभागार में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. अनिल कुमार दुलार के अतिरिक्त डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. अनिल कुमार छंगाणी, डॉ. राजाराम चोयल, डॉ. धर्मेश हरवानी, डॉ. अभिषेक वशिष्ठ, डॉ. गौतम मेघवंशी, डॉ. प्रभुदान चारण व अतिथि शिक्षक शामिल रहे।
बीकानेर में नगर निगम आयुक्त पर बुजुर्ग से मारपीट के आरोप, आयुक्त ने कहा- कैमरे दिखवा लो…
बीकानेर में कलक्टर की जनसुनवाई : कृषि भूमि पर काॅलोनी काटने पर जांच के आदेश