Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकार पलट जाने से पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता घायल

कार पलट जाने से पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता घायल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/ सीकर abhayindia.com। जयपुर से फतेहपुर के रास्ते पलसाना के पास कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता अश्क अली टांक घायल हो गए। हालाँकि राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी को ज़्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं हैं। ये हादसा कार का टायर फटने से हुआ है। आपको बता दें कि टांक को कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल है।

पूर्व सांसद अश्क अली चुनाव प्रचार के सिलसिले में ही जयपुर से फतेहपुर की और जा रहे थे। इसी दरम्‍यान उनकी कार का टायर अचानक से फट गया, इससे ड्राइवर स्टेयरिंग से संतुलन खो बैठा और कार पलटा खा गई। बताया गया है कि हादसा होने के बाद पूर्व सांसद टांक को तत्‍काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर के लिए भेज दिया। टांक पूर्व में मंत्री और राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं।

25 हजार रुपए की घूस लेते थानेदार गिरफ्तार, मामला रफा-दफा….

मोदी का तंज- पाक कहता था कि हमारे पास न्यूक्लियर बटन है, हमने क्या दिवाली के लिए रखे हैं?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular