जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश से कई इलाकों में गर्मी काफूर हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ने प्रदेश के दक्षिण–पश्चिम के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्से में बारिश शुरू हो गई है।
प्रदेश के बांसवाड़ा में आज दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हो गई जो काफी देर तक बनी रही। कोटा में मानसून की पहली बारिश ही जोरदार हुई। यहां बीते 24 घंटे में करीब तीन इंच (71 एमएम) बारिश दर्ज की गई। इसी तरह झालावाड़ शहर में रविवार तड़के जोरदार बारिश हुई। उसके बाद शहर में शाम पांच बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया। चित्तौड़गढ़ में बूंदाबांदी, भीलवाड़ा में हल्की बारिश हुई।
इस बीच, मौसम विभाग ने 26 जून को 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 26 जून को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…
बुधादित्य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ
मंगल करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों को मिलेंगे लाभ के कई अवसर…
राजस्थान में मौसम विभाग का ताजा अलर्ट : पूर्व में बरसेंगे बादल, पश्चिम तरसेगा
अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण