Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingएशियन साइक्लिंग में कांस्‍य पदक जीत कर बीकानेर आ रही करमीसर के...

एशियन साइक्लिंग में कांस्‍य पदक जीत कर बीकानेर आ रही करमीसर के पहलवान की बेटी मोनिका, स्‍वागत में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के साइक्लिस्‍टों की धाक हर स्‍तर के टूर्नामेंट में हमेशा से रही है। इसी क्रम में बीकानेर के करमीसर की मोनिका गाट ने एक और उपलब्धि देश की झोली में डाल दी है। मोनिका ने हाल में 41वीं एशियन ट्रेक साइक्लिंग प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व करते हुए साइक्लिंग के इतिहास में पहली बार कांस्‍य पदक जीता है। मोनिका 26 जून को सुबह 7 बजे बीकानेर के रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचेंगी। मोनिका के पहुंचने बीकानेर साइक्लिंग संघ से जुडे पदाधिकारी और खेलप्रेमियों की ओर से भव्‍य स्‍वागत की तैयारी की जा रही है।

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्‍ला ने मोनिका की उपलब्धि पर कहा कि मोनिका ने न केवल अपने पिता पहलवान धर्माराम गाट और बीकानेर का, बल्कि पूरे भारत का नाम गौरवान्वित किया है। मोनिका के कोच किशन पुरोहित, श्रवण डूडी ने कहा कि मोनिका ने कठिन परिश्रम और लगन से यह उपलब्धि अर्जित की है। आने वाले समय में भी मोनिका इस खेल में और उम्‍दा प्रदर्शन करने में सक्षम है।

संपादकीय : “अभय इंडिया” की स्‍थापना का बेमिसाल एक दशक, निष्‍पक्ष पत्रकारिता के बूते किया 11वें वर्ष में प्रवेश…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular