








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। विधायक ने जेल में बंद गैंगस्टर्स लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
विधायक भाकर की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि तीन अप्रेल की रात करीब 11 बजे एक फोन कॉल आया, उसने खुद को रोहित गोदारा बताया। फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद विधायक ने पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। एफआईआर में दो फोन नंबर का भी विवरण दिया गया है। विधायक ने मीडिया को बताया कि उनके पास अनजान नम्बर से कॉल आया था। उस व्यक्ति ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।





