Friday, April 26, 2024
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा में विधायक सुमित गोदारा ने उठाए कॉलेज से जुड़े ये...

राजस्‍थान विधानसभा में विधायक सुमित गोदारा ने उठाए कॉलेज से जुड़े ये मुद्दे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने  राजस्‍थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान राजकीय महाविद्यालय लूनकरणसर में जुड़े मुद्दे उठाते हुए उच्च शिक्षा में सुधार की मांग करते हुए ओर अधिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की। राजकीय महाविद्यालय लूनकरणसर व उच्च शिक्षा पर पूछे गए प्रश्न पर राज्य उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय लूनकरणसर को दिनांक 03-03-2015 को 15.16 बीघा भूमि का आवंटन हुआ तथा 8 दिसंबर 2016 को 285 लाख की लागत से भवन का निर्माण हुआ है।

इस पर विधायक सुमित गोदारा ने राज्य उच्च शिक्षा मंत्री से राजकीय महाविद्यालय लूनकरणसर की चारदीवारी के अधूरे कार्य तथा लैब, कक्षा-कक्ष व अन्य संसाधनों की कमी को दूर करने की मंत्री व सरकार से मांग की ताकि वहां पर पढ़ रहे ग्रामीण विद्यार्थियों को उसका लाभ मिल सके। विधायक सुमित गोदारा ने विधायक निधि कोष का कोविड में बची शेष राशि का उपयोग कॉलेज व स्कूलों में लैब, कक्षा-कक्ष व अन्य संसाधनों में आ रही कमी की पूर्ति के लिए किए जाने की मांग करते हुए राजस्थान सरकार द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की।
विधायक गोदारा ने बताया की क्षेत्र में शिक्षा की बेहतरी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है जिससे ग्रामीण अंचल में बच्चों व कॉलेज विद्यार्थियों को अधिकाधिक लाभ मिल सके। विधायक द्वारा कोविड में बची राशि खर्च करने तथा महाविद्यालय में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग पर सरकार की तरफ से राज्य उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अभी तक विधायक निधि कोष से राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण पूर्ण करवाया जा चुका है तथा निकास द्वार का कार्य प्रक्रियाधीन है। कॉलेज में लैब, कक्षा-कक्षों की कमी है, उसका प्रस्ताव जल्द तैयार करवाकर कार्य शीघ्र करवाया जाएगा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular