Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingविधायक गोदारा ने विधानसभा में सरकार को घेरा, संभागीय आयुक्‍त का उठाया...

विधायक गोदारा ने विधानसभा में सरकार को घेरा, संभागीय आयुक्‍त का उठाया मुद्दा

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने राजस्‍थान विधानसभा में आज राज्‍य सरकार को घेरते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं, बीकानेर के संभागीय आयुक्‍त का मुद्दा भी उठाया। गोदारा ने सदन में कहा कि राजस्थान में जो टॉप 5 भ्रष्टाचार आईएएस की सूची है उसमें नीरज के. पवन का नाम आता है, जिसको आपने बीकानेर संभागीय आयुक्त लगाया हुआ है जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है। सदन में भास्कर व पत्रिका में छपी खबरों की प्रतियां दिखाते हुए कहा कि जब कौशल विकास निगम में चेयरमैन आईएएस नीरज के. पवन को एसीबी ने पकड़ा तो सत्यापन में उनके दो आईफोन जब्त किए तथा उन्होंने चैट डिलीट की। उनके मैनेजर कहते हैं कि साहब रंगीन मिजाज के हैं इनके लिए दिल्ली में व्यवस्था कीजिए, इससे बड़ी शर्मनाक बात राजस्थान के लिए क्या हो सकती है। 25 जनवरी को राजस्थान पत्रिका में आता है कि आईएस नीरज के पवन को भ्रष्टाचार में पकड़ा लेकिन सरकार ने अभियोजन की स्वीकृति नहीं दी, इससे बड़ी शर्मिंदगी क्या होगी। बीकानेर में संभागीय आयुक्त लगाकर पिछले 1 वर्ष से भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिए। मेरे क्षेत्र में नापासर के लोगों को बेघर व उनके रोजगार को नष्ट किया गया, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को किस का संरक्षण मिला हुआ है सरकार यह जवाब दें।

विधायक गोदारा ने कहा कि बिजली की बात करूं तो हमारे बीकानेर जिले के पहले व वर्तमान में ऊर्जा मंत्री बीकानेर के ही हैं परंतु दुर्भाग्य है कि बीकानेर में ही बिजली नहीं है। लूनकरणसर विधानसभा में 4 वर्षों से एक भी नया जीएसएस नहीं बनाया गया, तो बिजली कहां से किसानों को सुचारु रुप से मिलेगी। कांग्रेस सरकार हमेशा किसान विरोधी सरकार रही है। इस सरकार में किसान समृद्ध और खुशहाल कैसे रह सकता है। परंतु अधिकारी ये फीडर रोज नए नए जरूर निकाल रहे हैं, यह भी एक जांच का विषय है क्योंकि इसमें भ्रष्टाचार बहुत होता है। इस राज में किसानों की दुर्दशा हो रही है। प्रधानमंत्री मोदीजी जो बिजली विभाग में आरडीएस स्कीम लेकर आए है जिससे गांव का फीडर अलग होगा किसानों का फीडर अलग होगा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में ही किसान खुशहाल होगा तभी किसान समृद्ध बनेगा।

विधायक गोदारा ने कहा कि किसानों की जो फसलें जो पाले से खराब हुई है उनकी तुरन्त गिरदावरी करवाने की सदन में मांग की। आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शासनकाल में किसानों को फसलों के अच्छे भाव मिल रहे हैं।

विधायक गोदारा ने सदन में पेपर लीक के मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आपने युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया है। पेपर लीक हो रहे हैं। सरकार क्यों सीबीआई जांच से डर रही है।

विधायक सुमित गोदारा ने शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र लूणकरणसर में 25% ही अध्यापक स्कूलों में नहीं है, स्कूल क्रमोन्‍नत तो कर दी परंतु शिक्षक व कक्षा कक्ष नहीं है। सरकार को महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय खोलने का क्या औचित्य जब पूरा संसार अपनी मातृभाषा पर जोर दे रहा है तो राजस्थान में क्यों नहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular