जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीणा अब एक्शन मोड में आ गए है। उन्होंने प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य सामग्री का पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को नियमानुसार आवंटन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रसद सामग्री के राशन वितरण कार्य में अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी एवं लापरवाही करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाई की जाएगी।
खाद्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में निर्धारित 16 तारीख से सम्पूर्ण माह संचालित उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान ग्राम-ढाणी क्षेत्रों की रसद गतिविधियों के सघन मूल्यांकन करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि पखवाड़े अवधि में समस्त राशन दुकानें सही समय में खुलने, पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार रसद सामग्री का उपभोक्ताओं को यथासमय विरतण करने, स्टॉक का नियमानुसार संघारण करने एवं नियम विरुद्ध कार्य करने वाले पंजीकृत राशन डीलरों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
दो राशन डीलरों के लाइसेंस निरस्त
उल्लेखनीय है कि गत रविवार को खाद्य मंत्री रमेश चंद मीणा ने कोटा संभाग के बारां जिले में दौरे के दौरान रसद गतिविधियों का सही ढंग से आंकलन करने के लिये औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बारां जिले की ग्राम पंचायत कलमंडा की दो राशन दुकानों में अनिमितताएं मिलने पर राशन डीलर सुगना बाई एवं भगवान सहाय शर्मा के लाइसेंस निरस्त करने मौके पर ही निर्देश दिए।
चेतावनी : कांग्रेस नेता पर कार्रवाई नहीं हुई तो कल से डॉक्टर आंदोलन पर…
…लो शुरू हो गई ठुकाई, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर