








जयपुर/बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर स्थित आवास पर पहुँच कर उन्हें 05 करोड़ 44 हजार रूपये राशि के चैक ‘‘मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19’’ के लिए भेंट किए।
भाटी ने बताया कि इसमें 05 करोड़ रूपये पी.टी.ई.टी. नियंत्रक राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा पी.टी.ई.टी. 2019-20 की बचत राशि से भेंट किए गए है, साथ ही श्रीकोलायत विधानसभा के विभिन्न दानदाताओं और भामाशाहों द्वारा दिये गये 44 हजार रूपये की राशि।
गौरतलब है कि, 30 मई को भी मंत्री भाटी ने 20 लाख 21 हजार के चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेंट किए थे, पूर्व में भी उच्च शिक्षा विभाग के अधीनस्थ कार्यरत कार्मिको, राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों आदि के सहयोग से एकत्रित काफी बड़ी राशि कोविड-19 के विरूद्ध संघर्ष में सहयोगार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष में मंत्री भाटी द्वारा जमा करवाई जा चुकी है।
इस सम्बंध में भाटी ने कहा कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कोविड के विरूद्ध संघर्ष में जनता की सहायतार्थ कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है तो हम सभी का भी यह कर्तव्य बनता है कि, राज्य सरकार को हर संभव सहयोग करें तथा सरकार द्वारा बताए गए निर्देशो का पालन करें।
बीकानेर का नगर निगम बना राजनीति का अखाडा, हर दिन हंगामा…
भाटी ने कहा हम सभी के सामूहिक प्रयासो एवं भागिदारी से ही कोरोना को परास्त करना संभव हो जाएगा। उन्होंने खुशी जताई की इस संघर्ष में राज्य की जनता पूरी तरह राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री जी के प्रति तन-मन-धन से समर्पित है।
बीकानेर में RTI एक्टिविस्ट और डॉक्टर फैमिली विवाद ने तूल पकड़ा, दोनों पक्ष…
बीकानेर : कनिष्ठ सहायकों से वरिष्ठ सहायकों की जारी पात्रता सूची पर उठाए सवाल, निष्पक्ष जांच…
राजस्थान के 16 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, आगामी तीन दिन तक…





