Tuesday, April 23, 2024
Hometrendingबीकानेर : कनिष्ठ सहायकों से वरिष्ठ सहायकों की जारी पात्रता सूची पर...

बीकानेर : कनिष्ठ सहायकों से वरिष्ठ सहायकों की जारी पात्रता सूची पर उठाए सवाल, निष्‍पक्ष जांच…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्‍थान बीकानेर के संभाग अध्‍यक्ष कमल नारायण आचार्य ने शिक्षा विभाग के संयुक्‍त निदेशक को पत्र देकर कनिष्ठ सहायकों से वरिष्ठ सहायकों की जारी की गई पात्रता सूची की निष्पक्ष जांच करवाते हुए पदोन्नति करने की मांग की है।

संभाग अध्‍यक्ष आचार्य ने पत्र में बताया है कि विभाग द्वारा सत्र 1992 के कुछ कार्मिकों को गलत तरीके से अस्थाई होते हुए भी स्थाई मानकर पदोन्नति की गई थी, जबकि इनसे पूर्व हजारों की संख्या में इनसे सीनियर लोग विभाग में कार्यरत हैं।

राजस्‍थान के 16 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, आगामी तीन दिन तक…

पत्र में बताया गया है कि विभाग के अन्दर वरिष्ठ सहायकों को सहायक कर्मचारी पद पर पदावनत (रिवर्ट) की कार्यवाही की जा रही है। जबकि जिनको रिवर्ट किया जा रहा है अस्थाई तौर पर सत्र 1992 के कार्मिकों से सीनियर है फिर भी विभाग द्वारा गलत तरीके से पदावन्त की कार्यवाही की जा रही है।

बीकानेर के श्रीगोपाल कुलरिया का नाम ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

आचार्य ने पत्र में बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बीकानेर से जो पात्रता बनाई गई थी उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाये एवं 1992 के कार्मिकों को गलत तरीके से पदोन्नति दी गई उसको निरस्त किया जाये, समस्त पात्रता की सूची की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाये एवं पदावनत की कार्यवाही जो की जा रही है उसको निरस्त करवाया जाए।

“पॉलिटिकल टूरिस्‍ट” की भी पहली पसंद बना हमारा राजस्‍थान! “बाड़ाबंदी” का दौर…

“ट्रिपल एक्स” को लेकर एकता कपूर के खिलाफ राजस्‍थान के इस थाने में परिवाद दर्ज…

”अपनों” की मदद के लिए आगे आई फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular