Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर का नगर निगम बना राजनीति का अखाडा, हर दिन हंगामा...

बीकानेर का नगर निगम बना राजनीति का अखाडा, हर दिन हंगामा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नगर निगम में मेयर सुशील कंवर और आयुक्त खुशाल यादव के बीच चल रही टकराहट अब लगातार बढती जा रही है। वहीं भाजपा पार्षदों ने अब मेयर के समर्थन में निगम आयुक्त के खिलाफ खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। इस सिलसिले में सोमवार सुबह डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर निगम आयुक्त का घेराव करने पहुंचे भाजपा पार्षदों ने तल्ख लहजे में नारेबाजी करते हुए निगम आयुक्त को लोकतंत्र का दुश्मन बताया।

प्रदर्शन में शामिल भाजपा पार्षदों से मुखरित रूप से चेतावनी दी कि अगर निगम आयुक्त ने जन प्रतिनिधियों के प्रति अपना नकारात्मक रवैया नहीं बदला तो बीकानेर में जन आंदोलन चलाया जायेगा।

बीकानेर : शिक्षा निदेशालय ने नए प्राथमिक स्कूल खोलने के मांगे प्रस्ताव

इस मौके पर डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार ने मुखरित रूप से आरोप लगाया कि नगर निगम आयुक्त और उनके अधिनस्थ अधिकारियों को महापौर एवं पार्षदों के प्रति अपना जा रहा रवैया ठीक नहीं है। जनता से जुड़े मामलों में महापौर की सुनवाई नहीं हो रही है।

बीकानेर : कनिष्ठ सहायकों से वरिष्ठ सहायकों की जारी पात्रता सूची पर उठाए सवाल, निष्‍पक्ष जांच…

महापौर के खिलाफ स्थानीय निकाय विभाग में दुभार्वनापूर्ण शिकायतें भेजी जा रही है। महापौर की ओर से भेजे जा रहे नोटिसों को नगर निगम आयुक्त गंभीरता से नही ले रहे है। जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाने के लिये नगर निगम आयुक्त खुलकर अपनी मनमानी चला रहे है। नंदी गौशाला के संचालन में बरती जा रही घौर अनियमितताओं के बावजूद गौशाला संचालन का जिम्मा संभालनी वाली संस्था पर लगाम नहीं कसी जा रही है।

राजस्‍थान के 16 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, आगामी तीन दिन तक…

“पॉलिटिकल टूरिस्‍ट” की भी पहली पसंद बना हमारा राजस्‍थान! “बाड़ाबंदी” का दौर…

डिप्टी मेयर ने नगर निगम आयुक्त को लोकतंत्र का दुश्मन बताते हुए कहा कि इनके अधीनस्थ अफसर भी जन प्रतिनिधियों के साथ दुभार्वना पूर्ण तरीके से पेश आते है। जनता से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर विरोध दर्ज कराने पर जन प्रतिनिधियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाये जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों में परमेश्वरी देवी आचार्यअनामिका शर्माजमन लाल गजरासुमन छाजेड़किशोर आचार्यप्रदीप उपाध्याय समेत तमाम भाजपा पार्षद शामिल थे।

“ट्रिपल एक्स” को लेकर एकता कपूर के खिलाफ राजस्‍थान के इस थाने में परिवाद दर्ज…

”अपनों” की मदद के लिए आगे आई फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular