Wednesday, April 9, 2025
Homeराजस्थानराजस्‍थान में अब “मिनी अनलॉक” की तैयारी, बढ़ सकता है छूट का...

राजस्‍थान में अब “मिनी अनलॉक” की तैयारी, बढ़ सकता है छूट का दायरा, लेकिन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में कोरोना के नए मामलों का मीटर डाउन होने के साथ ही अब कई जिलों को लॉकडाउन से राहत मिल सकती है। संभावना जताई जा रही है कि राज्‍य सरकार 1 जून से ​मिनी अनलॉक की शुरुआत कर सकती है। इसमें हालांकि बहुत ज्यादा रात नहीं मिलेगी, लेकिन पहले चरण में बाजार में सीमित संख्या में दुकानों को खोलने की मंजूरी जरूर मिल सकती है।

इस बीच, खबर यह है कि गृह विभाग अनलॉक की गाइडलाइन तैयार करने में जुट गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक-दो दिन में अनलॉक की गाइडलाइन को मंजूरी दे सकते हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में 8 जून तक लॉकडाउन है, लेकिन जहां कोरोना के मामले कम हैं वहां अनलॉक की शुरुआत होगी।

बताया जा रहा है कि अनलॉक के पहले चरण में किराना और खाद्य सामग्री, दूध, डेयरी जैसी दुकानों के खुलने का समय बढ़ सकता है। अभी किराना दुकानों का समय सुबह 6 से 11 है, जिसे शाम 5 बजे तक बढ़ाया जा सकता है। इसी तरह अनलॉक में एक जिले से दूसरे जिले, एक शहर से दूसरे शहर और एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन पर लगी रोक हट सकती है। निजी वाहनों को शर्तों के साथ अनुमति दी जा सकती है।

गर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकानों को खोलने की मंजूरी मिलने की संभावना है। इनके साथ पंखा, एयर कंडीश्‍नर, कूलर रिपेयरिंग की दुकानों को भी अनुमति मिल सकती है।

इसी तरह जनरल स्टोर, कपड़े की दुकानें, व्हीकल रिपेयरिंग वर्कशॉप, किराना, खाद्य सामग्री की दुकानों के खुलने का समय बढ़ सकता है। रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। खाद, बीज और एग्रीकल्चर मशीनरी से जुड़ी दुकानें और वर्कशॉप का समय बढ़ सकेगा। निजी वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल लेने का समय बढ़ सकेगा।

इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट्स, लाइब्रेरी, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, स्वीमिंग पूल्स, शॉपिंग मॉल, होटल, रिसोर्ट, पब्लिक पार्क, स्टेडियम बंद ही रखे जाने की संभावना है। शादी समारोहों पर पाबंदी जारी रह सकती है। इस तरह यह कहा जा सकता है कि 1 जून से शुरू होने वाला अनलॉक नाम का ही होगा, क्योंकि ज्यादातर पाबंदियां जारी रहेंगी। जब तक वीकेंड कर्फ्यू नहीं हटता और आवागमन पर दिन में रोक नहीं हटती तब तक अनलॉक का ज्यादा असर नहीं होगा।

 

राजस्थान : कोरोना से हुई मृत्यु की समीक्षा के लिए 3 दलों का गठन

बीकानेर : वेतन कटौती की आहट, कर्मचारी बोले मंत्रालयिक संवर्ग को रखें मुक्त, स्वेच्छा कटौती की दी जाए छूट…

बीकानेर : घरों में पहुंचा दूषित पानी, लोगों में रोष…

बीकानेर : नोडल अधिकारी करेंगे कोरोना संक्रमण के नियंत्रण कार्यों की मॉनिटरिंग, उपखण्डवार आरएएस अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी…

बीकानेर : ब्लैक फंगस को लेकर कैसी है तैयारी? बता रहे डॉ. मुकेश आर्य, देखें वीडियो…

बीकानेर : किराना दुकानों को खोलने की मांगी अनुमति, व्यापारियों ने कलक्टर से लगाई गुहार, देखें वीडियो… …

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular