बीकानेर abhayindia.com शहर के स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगियों को अवधि पार दवाएं दी जा रही है, ऐसा ही एक मामला शहर की सिटी डिस्पेंसरी नंबर एक में सामने आया है। जहां नि:शुल्क दवा केन्द्र में बालिका रोगी की दवा लेने पहुंचे गजेन्द्र मोदी नामक युवक को अवधि पार दवा पकड़ा दी, बताया जाता है कि इससे पहले की कई रोगी दवा लेकर जा चुके थे, ऐसे में आंशका जताई जा रही है कि उन्हे भी अवधि पार दवाएं दी गई है।
यह खबर मिलने के बाद सिटी डिसंस्पेरी प्रबंधकों में हड़कंप सा मचा हुआ है। इस मामले को लेकर डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ.मुकेश जनागल से बातचीत की गई तो उन्होने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि शिशु रोगी का परिजन एक घंटे बाद दवाई लेकर डिस्पेंसरी में लेकर आया है, उसने यह दवाई डिस्पेंसरी के दवा केन्द्र से नहीं ली है,दवा केन्द्र में हमने सारी दवाईयों की जांच कर ली है, कोई भी दवा एक्सपायरी डेट नहीं है।