Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में सिटी डिस्पेंसरी नंबर वन में रोगियों को थमा दी अवधि...

बीकानेर में सिटी डिस्पेंसरी नंबर वन में रोगियों को थमा दी अवधि पार दवाएं, मामला गरमाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगियों को अवधि पार दवाएं दी जा रही है, ऐसा ही एक मामला शहर की सिटी डिस्पेंसरी नंबर एक में सामने आया है। जहां नि:शुल्क दवा केन्द्र में बालिका रोगी की दवा लेने पहुंचे गजेन्द्र मोदी नामक युवक को अवधि पार दवा पकड़ा दी, बताया जाता है कि इससे पहले की कई रोगी दवा लेकर जा चुके थे, ऐसे में आंशका जताई जा रही है कि उन्हे भी अवधि पार दवाएं दी गई है।

यह खबर मिलने के बाद सिटी डिसंस्पेरी प्रबंधकों में हड़कंप सा मचा हुआ है। इस मामले को लेकर डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ.मुकेश जनागल से बातचीत की गई तो उन्होने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि शिशु रोगी का परिजन एक घंटे बाद दवाई लेकर डिस्पेंसरी में लेकर आया है, उसने यह दवाई डिस्पेंसरी के दवा केन्द्र से नहीं ली है,दवा केन्द्र में हमने सारी दवाईयों की जांच कर ली है, कोई भी दवा एक्सपायरी डेट नहीं है।

बीकानेर : इस बार अंग्रेजी शराब के ठेके साथ मिलेगा एक गोदाम, कल से भरे जाएंगे ऑनलाईन फार्म

जबकि बालिका रोगी के परिजन गजेन्द्र मोदी ने बताया कि मैंने अपनी बच्ची को डिस्पेंरी के शिशु रोग चिकित्सक डॉ मुकेश जनागल को दिखाचा, पर्ची पर दवा लिखवाई और दवा केन्द्र से दवाई लेने के बाद घर जाकर चैक किया तो पता चला कि ओफ्लोक्सिन ओरल सस्पेंशन नाम की दवा अवधि पार है। चौंकाने वाली बात तो यह रही कि गजेन्द्र मोदी जब दवा बदलवानें के लिये डिस्पेंसरी के दवा केन्द्र पहुंचा तो दवा केन्द्र के फार्मासिस्ट ने दवा लेने से इंकार कर दिया। फिलहाल सीएमएचओं डॉ.बीएल मीणा ने इस मामले की जांच कराये जाने के निर्देश दिये है।

बीकानेर में एक नामी कोचिंग क्लासेज के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

मोदी के निमंत्रण पर अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप इस तारीख को आ रहे है भारत

राज्‍यपाल सहायता कोष कमेटी, बीकानेर से मेघवाल और सिद्धि कुमारी सदस्‍य…

बीकानेर : वर्कऑर्डर के बाद भी शुरू नहीं किया काम, ब्‍लैकलिस्‍टेड होंगे…

दिल्‍ली चुनाव के रुझान : आप पार्टी बहुमत के पार, 65 सीटों के रुझानों में….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular