Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर : इस बार अंग्रेजी शराब के ठेके साथ मिलेगा एक गोदाम,...

बीकानेर : इस बार अंग्रेजी शराब के ठेके साथ मिलेगा एक गोदाम, कल से भरे जाएंगे ऑनलाईन फार्म

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नई आबकारी नीति के तहत जिले में शराब दुकानों को आंवटन इस बार भी लॉटरी के जरिये होगा। जानकारी के अनुसार आवंटन लॉटरी में शामिल होने के लिये बुधवार से भरे जाने वाले ऑनलाईन फार्म इसको लेकर जिला आबकारी कार्यालय में तैयारियां शुरू कर दी है।

जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि जिले में 12 फरवरी से शराब ठेकों का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा, ये आवेदन 27 फरवरी तक जमा होंगे। इसके बाद 7 मार्च को इनकी जिला मुख्यालय पर लॉटरी होगी। अकेले पाली जिले में 155  देशी शराब के समूह व 39 दुकानें अंग्रेजी शराब की रहेगी, जिनकी लॉटरी होगी। इस बार अंग्रेजी शराब ठेकों के साथ ठेकेदार को एक गोदाम भी मिलेगा, जिससे माल रखने की समस्या नहीं होगी।

बीकानेर में एक नामी कोचिंग क्लासेज के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

अब तक ठेकेदार माल रखने की जगह की समस्या से लगातार परेशान रहे थे। सम्बंधित ठेकेदार का यह गोदाम अंग्रेजी शराब की दुकान के सौ मीटर परिधि में ही होगा। शराब दुकानों के लिए आवेदन शुल्क तीस हजार रुपए निर्धारित किया गया है। क्योंकि बीकानेर जिले में दस लाख रुपए से नीेचे रकम वाला एक भी ठेका नहीं है। राठौड़ ने बताया कि आबकारी नीति के अनुसार इस बार देशी शराब ठेको पर भी एमआरपी रेट अंकित होगी। इस कारण ठेकेदार या सेल्समैन ज्यादा रकम नहीं वसूल पाएगा। पहले यह व्यवस्था नहीं थी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular