Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर : वर्कऑर्डर के बाद भी शुरू नहीं किया काम, ब्‍लैकलिस्‍टेड होंगे...

बीकानेर : वर्कऑर्डर के बाद भी शुरू नहीं किया काम, ब्‍लैकलिस्‍टेड होंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने न्यास अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि पेचवर्क के आदेश के बावजूद कुछ स्थानों पर ठेकेदारों द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं किए गए हैं, ऐसी शिकायतें मिल रही है। उन्होंने कहा कि वर्कऑर्डर मिलने के बावजूद काम प्रारम्भ नहीं करने वाले ठेकेदारों को चिन्हित करें। ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करते हुए पीडब्ल्यूडी, आरयूआईडीपी, सहित अन्य एंजेसियों को भी ब्लैकलिस्टेड ठेकेदारों की सूची भिजवाएं ताकि ऐसी फर्म को भविष्य में टेंडर ना दिए जाएं। बैठक में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, नहर सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना और राजश्री योजना में पात्र महिलाओं को समय पर भुगतान हो जाए, इसके लिए अधीक्षक पीबीएम अस्पताल और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय कर जितने भी भुगतान बकाया है सबका भुगतान 15 दिन में कर दें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले की जितने भी राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं हो रखा है उसकी सूची मंगलवार तक जोधपुर विद्युत वितरण निगम को उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही संबंधित संस्था प्रधान को विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए भी पाबंद किया जाए।

उन्होंने बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर 1 सप्ताह में सभी राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं होता है अथवा विद्युत कनेक्शन रहित स्कूल की सूचना आती है तो संबंधित शाला प्रधान के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

गुरूवार को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए कहा कि निस्तारित प्रकरणों की गुणवत्ता में कोताही अस्वीकार्य है। पोर्टल पर निस्तारित प्रकरणों की रेंडम आधार पर जांच में जो अधिकारी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में समयबद्धता और गुणवत्ता सुधार के लिए गुरूवार को उपखंड स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाए। पंचायत व उपखंड स्तर पर अधिकारी कार्य नहीं करते हैं तो चार्जशीट दी जाए। गौतम ने निरोगी राजस्थान के प्रति जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जा रही स्वास्थ्य चैपालों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी चैपालों के फोटो मंगवाए जाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular