बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुरलीधर व्यास नगर में सेलिब्रिटी ग्रुप की ओर से 25 फरवरी को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर ग्रुप के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई। बैठक में ग्रुप संयोजक योगेश बिस्सा, दीपक व्यास, डॉ. राहुल हर्ष, केशव प्रसाद बिस्सा, सुधा आचार्य, जोगेंद्र श्रीमाली, शिव कुमार व्यास, महेश जोशी सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने विचार रखते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्र के लोगों में आपसी समन्वय बढ़ेगा। इस मौके पर कॉलोनी के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकेगी। इसके बाद यहां के मुद्दों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
- Advertisment -