जयपुर abhayindia.com बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के लिए का बसपा का कांग्रेस सरकारों को समर्थन जारी रहेगा। मायावती ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बसपा विधायकों से दिल्ली में बैठक के दौरान कहा कि वे ईमान नहीं खोएं और संघर्ष जारी रखें।
उक्त बैठक के बाद राजस्थान विधानसभा में बसपा विधायक दल के नेता लखन सिंह ने बताया कि बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनावों में हार पर समीक्षा के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रम और रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रहेगा, लेकिन सरकार में शमिल होने पर अंतिम फैसला मायावती करेंगी।
इसी तरह मध्यप्रदेश के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि राज्य में भाजपा की ओर से बसपा विधायकों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। सरकार को समर्थन जारी रहेगा और कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है। बसपा मुख्यालय पर मायावती के साथ हुई मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम, राजस्थान प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व प्रदेशाध्यक्ष सीताराम मेघवाल, विधायक दीपचंद, जोगिंदर अवाना, राजेन्द्र गुढ़ा, लखन सिंह, संदीप कुमार, वाजिब अली, रामबाई परिहार आदि शामिल थे।
आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस के 100 विधायकों और पार्टी को समर्थन दे रहे राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक के सहयोग से पार्टी बहुमत वाली सरकार चला रही है। कांग्रेस सरकार को बसपा के छह विधायकों के साथ 13 निर्दलीय में से 12 का समर्थन भी हासिल है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के बसपा के कुछ विधायकों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम से बसपा की सरकार में भागीदारी की मांग की है, जबकि गौतम ने इस तरह की किसी भी मांग से इंकार किया है।
अलर्ट : अबकी बार पारा 50 के पार! एक बार फिर इन 15 जिलों में रेड अलर्ट…
पुलिस विभाग में भ्रष्ट तंत्र का बोलबाला! एसीबी को है इन 8 फरार पुलिसकर्मियों की तलाश…