








जयपुर abhayindia.com प्रदेश के सबसे चर्चित पहलू खान (मॉब लिंचिंग) मामले में कांग्रेस सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोपितों के बरी होने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है। इस बीच, मेव समाज ऊपरी अदालत में अपील करने तथा लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बना रहा है।
इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार की लापरवाही व निष्क्रियता के कारण बहुचर्चित पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में सभी छह आरोपी वहां की निचली अदालत से बरी हो गए, यह अतिदुर्भाग्यपूर्ण है, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के मामले में वहां की सरकार अगर सतर्क रहती तो क्या यह संभव था, शायद नहीं।


इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामला बढ़ता देख शुक्रवार को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बी. एल. सोनी के साथ लंबी बैठक कर अलवर एडीजे कोर्ट के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने के निर्देश दिए। गहलोत ने इस पूरे प्रकरण की जांच की समीक्षा कराने के साथ ही जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट भी मांगी है।





