








बीकानेर abhayindia.com भाई–बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन का त्योहार श्रावणी पूर्णिमा 15 अगस्त गुरुवार को मनाया जाएगा। सावन के महीने में बहुत सालों के बाद 15 अगस्त के दिन चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र में स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन का संयोग बना है। इस दिन सुबह से ही सिद्धि योग बन रहा है, जिसके चलते पर्व की महत्ता और बढ़ गई है। सिद्धि योग सुबह 6 बजकर 2 मिनट से शाम 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगा।
इस बार कई सालों बाद रक्षा बंधन के पर्व पर भद्रा का साया भी नहीं रहेगा। इसके चलते पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। इसी दिन योगी अरविंद जयंती भी है। मदर टेरेसा जयंती और संस्कृत दिवस भी इसी दिन आ रहा है। पंडित गेवर चंद भादाणी के अनुसार रक्षा बंधन पर अक्सर भद्रा का साया रहने से बहिनों को बहुत कम समय मिलता है। लेकिन इस बार पूरे दिन मुहूर्त होने से उन्हें राखी बांधने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रक्षा बंधन पर इस बार राखी बांधने के लिए 12 घंटे 58 मिनट का समय मिलेगा। यानि सुबह 06 बजकर 02 मिनट से लेकर शाम के 07 बजे तक बांधी जा सकेगी।
इस बार श्रवण शुक्ल पूर्णिमा 14 अगस्त दोपहर 3 बजकर 45 मिनट से प्रारंभ होकर 15 अगस्त को शाम 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। ऐसे में पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। पंडित गेवर चंद के अनुसार इस दिन पूर्णिमा तिथि शाम 5 बजकर 59 मिनट तक है। इस बार पूरे दिन भद्रा का साया भी नहीं रहेगा। ऐसे में सूर्योदय से शाम तक राखी बांधी जा सकेगी।





