Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingयदि आपके कैमरे से खुली वारदात तो आपको मिलेगा इनाम

यदि आपके कैमरे से खुली वारदात तो आपको मिलेगा इनाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रैंज पुलिस के उप महानिरीक्षक जोश मोहन का कहना है कि अपराधों की रोकथाम और संगठित अपराधिक गिरोहों पर अंकुश लगाने में बीकानेर रैंज पुलिस बेहतर काम कर रही है। पुलिस और कानून व्यवस्था का जायजा लेने श्रीगंगानगर पहुंचे डीआईजी जोश मोहन से पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रैंज के पुलिस थानों में अच्छे संसाधन बढ़ाए जाएंगे और जरूरत पडऩे पर नये थाने और पुलिस चौकियां खोलने के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजें जायेगें।  

उन्होने बताया कि सीसीटीवी कैमरों  से पचास फीसदी केसों को सुलझाने में मदद मिल रही है। इसको देखते हुए पुलिस के कैमरों के साथ ही शहर में पेट्रोल पंपों, अस्पतालों, विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों, बड़े संस्थानों, शोरूमों के आगे सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। यदि किसी मामले में प्राइवेंट संस्थान, दुकान आदि के सीसीटीवी कैमरे की मदद से वारदात खुलती है तो उसको सम्मानित किया जायेगा। इसके बाद क्राइम मिटिंग ली।जिसमें अधिकारियों से जिले में क्राइम की स्थिति, कार्रवाई लंबित प्रकरणों सहित अन्य जानकारी ली। वहीं पुलिस अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सीओ सिटी इस्माइल खान, सीओ ग्रामीण कमल कुमार सहित अन्य अधिकारी थाना प्रभारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रारूप पर चर्चा : मंत्री भाटी ने उद्देश्यपरक शिक्षा पर दिया जोर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular