Sunday, December 22, 2024
Hometrendingमहादेव के अभिषेक से हुआ माली (सैनी) सामूहिक विवाह सम्मेलन का आगाज़,...

महादेव के अभिषेक से हुआ माली (सैनी) सामूहिक विवाह सम्मेलन का आगाज़, पांच जोड़ों का किया रजिस्ट्रेशन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com माली (सैनी) सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा शिव पार्वती मंदिर में भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक व प्रसादी का आयोजन किया गया। ज्ञात रहे कि पिछले 16 सालों से निरंतर माली (सैनी) सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस बार 12 नवंबर 2024 को माली सैनी सामूहिक विवाह कार्य्रकम का आयोजन किया जाएगा।

आगामी सामूहिक विवाह के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान व माली समाज बीकानेर के वरिष्ठजनों द्वारा शिव पार्वती मंदिर में महादेवजी का अभिषेक किया गया। अभिषेक पश्चात एक मीटिंग आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक बंधुओं ने आगामी 12 नवंबर 2024 को होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन पर विचार व्यक्त किये।

संस्थान अध्य्क्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि आयोजन की शुरुआत के साथ ही 5 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग एवं भामाशाहों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी-अपनी भागीदारी सुनिचित करने का आश्वासन दिया तथा समस्त माली समाज से आह्वान किया कि इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेवें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular