Sunday, April 20, 2025
Hometrendingमहेश नवमी पर विविध आयोजनों की धूम

महेश नवमी पर विविध आयोजनों की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com महेश नवमी का एकदिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बीकानेर माहेश्वरी समाज की संस्था श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के तत्वावधान में मनाया गया। मण्डल अध्यक्ष नारायण बिहाणी ने बताया कि सम्पूर्ण दिन में आयोजित सभी कार्यक्रमों में बीकानेर के सभी माहेश्वरी बन्धुओं ने न केवल बुजुर्ग बल्कि समाज के युवक-युवतियों व महिलाओं ने अपना सम्पूर्ण योगदान देते हुए बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया।

मण्डल मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता के अनुसार एकदिवसीय महेश नवमी कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रातः 8 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक चला। सर्वप्रथम मण्डल कार्यालय में आयोजित भगवान महेश की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद मरूनायक मंदिर में सदैव की भांति परम्परागत कलम-दवात व तराजू का पूजन किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य माहेश्वरी पुरुषों के अलावा समाज की मातृशक्ति ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बिन्नाणी बगेची में आयोजित भगवान शिव के अभिषेक में माहेश्वरी पुरुषों व युवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मण्डल उपाध्यक्ष किसन चाण्डक ने बताया कि सायं 5 बजे जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन से गाजे-बाजे के साथ सचेतन झांकियों सहित विशाल शोभायात्रा प्रारंभ हुईजो विभिन्न माहेश्वरी मौहल्लों से होते हुए महेश भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई।

मण्डल के सांस्कृतिक मंत्री भवानी राठी के अनुसार शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण जहां एक ओर सभी पुरुष वर्ग की पारम्परिक माहेश्वरी वेशभूषा थी, वहीं महिला समिति सदस्याओं ने एक जैसी केसरिया रंग की साड़ियां पहन रखी थी। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न माहेश्वरी मौहल्लों में विभिन्न माहेश्वरी संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ विभिन्न प्रकार के शीतल पेय पदार्थ पिलाकर आने वाले आगन्तुकों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में जहां एक ओर डीजे साउण्ड की धुन पर पुरुष वर्ग नृत्य कर रहे थे वहीं महिलाओं द्वारा जय महेश-जय महेश के नारों का उद्घोष किया जा रहा था।

मण्डल के कोषाध्यक्ष शिव कुमार चाण्डक ने बताया कि सचेतन झांकियों ने शोभायात्रा की विशेष शोभा बढ़ाते हुए अपना आकर्षण बनाये रखा समें भगवान गणेश (नारायण मोहता)शिव के रूप में (श्रीरतन मोहता)राम-सीता (रमेश-सीमा करनाणी)माँ दुर्गा (अनीता मोहता)कृष्ण-राधा (सृष्टि झंवर-गर्विता दुजारी)रिद्धि-सिद्धि (कन्नू प्रिया कोठारी-गौरी करनाणी) व हनुमान के रूप में (मयंक मोहता) आदि ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन पवन राठी ने किया।

मण्डल उपाध्यक्ष किसन चाण्डक द्वारा बताया गया कि रात्रि में पूगल रोड स्थित माखण भोग पहुंचकर सभी माहेश्वरी बन्धुओं ने सामूहिक रूप से महाआरती व भगवान शिव की ज्योति में हिस्सा लिया। महाआरती के बाद आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के अनेक भजन सम्राटों ने अपने-अपने भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए सम्पूर्ण भवन को भक्तिमय माहौल में परिवर्तन कर दिया। भजनों की प्रस्तुति में मुख्य रूप से नारायण बिहाणीभतमाल पेड़िवालअनीता मोहतासुशील दम्माणीराजकुमार सोनीविभा बिहाणी आदि ने भजन प्रस्तुत किये। मण्डल के संरक्षक मगन लाल चाण्डक अनुसार इस अवसर पर जहां एक ओर श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित थे, वहीं नारायण दम्माणीरामकुमार राठीराजेश बिन्नाणीद्वारका प्रसाद राठीघनश्याम कल्याणीनृसिंह मिमाणीश्रीराम सिंगीसोहन लाल गट्टाणीमनमोहन लोहियाकिसन दम्माणीदीपक बिन्नाणीकालू राठीजगदीश कोठारीअशोक बागड़ीभवानी राठीकंचन राठीसरला लोहियाकिरण झंवरअनिल चाण्डकनिशा झंवरआनन्द चाण्डकगोपीकिसन पेड़िवालरामकिसन डागाश्याम सुन्दर चाण्डकमन्नू बिन्नाणीरामकुमार मूंधड़ा आदि अनेक गणमान्य बन्धु उपस्थित थे। 

रेलवे बाइपास पर एक बार फिर शुरू हो रही चर्चा, बैठक में मंत्री सहित ये होंगे शामिल….

पैरा ओलम्पिक मे कोटा दिलाने वाले बीकानेर के श्यामसुंदर के स्‍वागत में उमड़े खेलप्रेमी

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular