बीकानेर Abhayindia.com शिक्षाविद् एवं आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक स्वर्गीय स्वामी रामनारायण की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर संवाद परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। आर्ष न्यास के तत्वावधान में 1 तथा 2 अक्टूबर को आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स तथा पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति के संयुक्त संयोजन में महर्षि दयानंद द्विजन्मशताब्दी विद्वत् संवाद/परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में “महर्षि दयानंद- राष्ट्रवादी, समाज सुधारक, धार्मिक नवजागरण के पुरोधा, तार्किक पंडित या/व आध्यात्मिक संत?” विषय पर दो दिनों में आयोजित चार सत्रों में परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।
इस परिचर्चा में संपूर्ण भारत के विभिन्न प्रांतों से 30 से अधिक विद्वान अपने विचारों को उपस्थित जनसमूह के समक्ष रखेंगे। मुख्य रूप से मुनि सत्यजीत्, मुनि ऋतमा, आचार्या शीतल, स्वामी श्रेयस्पति, डॉ ज्वलंत शास्त्री, आचार्य रणजीत, स्वामी वेदपति, आचार्य रवि शंकर एवं अन्य तथा बीकानेर के प्रबुद्ध जन भी इस परिचर्चा में भाग लेंगे।
पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति के प्रवक्ता योगेंद्र कृष्णा पंवार ने बताया कि परिचर्चा के पश्चात् सायंकालीन सत्र में सत्संग का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 2 अक्टूबर को शाम 5:00 से 7:00 बजे तक स्वामी रामनारायणजी की स्मृति सत्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जाएगा। बीकानेर के लिए यह एक विशेष अवसर होगा जिसमें इतने विद्वानों को एक साथ परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त करते हुए सुनने एवं देखने का अवसर मिलेगा। अति शीघ्र ही इस अविस्मरणीय कार्यक्रम का विस्तृत विवरण भी जारी किया जाएगा जिससे इच्छुक श्रोता इसमें भाग ले सकें एवं अपना ज्ञानवर्धन कर सकेंगे।