Monday, May 6, 2024
Hometrendingमहाराष्‍ट्र में सियासी घमासान : कोर्ट ने दिया फ्लोर टेस्ट कराने का...

महाराष्‍ट्र में सियासी घमासान : कोर्ट ने दिया फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना, राकांपा-कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 27 नवंबर यानी बुधवार को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर तुरंत नियुक्त किया जाए। शपथ ग्रहण कल सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसके बाद शाम 5 बजे तक बिना गुप्त मतदान के जरिए फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण भी हो।

कोर्ट ने सोमवार को डेढ़ घंटे सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। विपक्ष ने सुनवाई के दौरान 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी। जस्टिस एनवी रमना ने फैसले में कहा कि इस अंतरिम चरण में सभी पार्टियों को संवैधानिक नैतिकता बनाए रखनी चाहिए।

इस बीच, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से कांग्रेस-राकांपा और शिवसेना संतुष्ट है। देवेंद्र फडणवीस को आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए। राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला लोकतंत्र के लिए मील का पत्थर है। कल शाम 5 बजे से पहले ही भाजपा का खेल खत्म हो जाएगा। कुछ दिन बाद गठबंधन की सरकार बनेगी। इधर, खबर यह आ रही है कि देवेन्‍द्र फडणवीस के निवास पर भाजपा की बैठक चल रही है, जिसमें अजीत पवार भी पहुंचने वाले हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular