




बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर की मुख्य परीक्षाएं 29 मार्च2023 से प्रारम्भ हो रही है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, कुलसचिव अरूण प्रकाश शर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल एवं उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा द्वारा आज स्नातक स्तर परीक्षाएं जो 06 अप्रेल, 2023 से प्रारम्भ हो रही है, का टाइम टेबल जारी किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर स्तर विज्ञान, विधि एवं शिक्षा संकाय में सेमेस्टर प्रणाली के आधार पर परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही है जो 29 मार्च, 2023 से प्रारम्भ होगी। इसके अलावा स्नातकोत्तर स्तर की वार्षिक प्रणाली की मुख्य परीक्षाएं 20 अप्रेल, 2023 से प्रारम्भ करवाई जानी प्रस्तावित है।





