Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरएम. एम. ग्राउंड मुद्दा : तरणताल और जिम्नास्टिक सेंटर की सील जल्द...

एम. एम. ग्राउंड मुद्दा : तरणताल और जिम्नास्टिक सेंटर की सील जल्द खुलेगी!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीते एक पखवाड़े से सील एम. एम. ग्राउंड के तरणताल व जिम्नास्टिक सेंटर परिसर के खुलने की उम्मीद अब नजर आने लगी है। शाला क्रीड़ा संगम नम्बर चार के प्रभारी ने आखिरकार मंगलवार को तरणताल की चाबी एम. एम. स्कूल एसडीएमसी सदस्यों को सौंप दी। हालांकि चाबी सौंपने के बाद सील परिसर खुलने की उम्मीद थी, लेकिन सदस्यों ने बिना भौतिक सत्यापन कराए सील खोलने से इनकार कर दिया। इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने कमेटी बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना दी है। डीईओ के प्रतिदिन की मौजूदगी में परिसर की सील खोलकर परिसर में मौजूद सामान का भौतिक सत्यापन कर स्कूल के कब्जे में लिया जाएगा।

गौरतलब है कि एम. एम. स्कूल परिसर में बिना स्वीकृति के जिम्नास्टिक सेंटर संचालित होने तथा निर्धारित शुल्क लिए जाने की शिकायत के बाद गत 11 सितम्बर को सदस्यों ने परिसर को सील कर दिया। इस परिसर में तरणताल स्थित है, जो परिसर सील होने के बाद बंद हो गया। हालांकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हवाला देकर परिसर को खुलवाने का दबाव बनाया गया, लेकिन एसडीएमसी सदस्यों ने तरणताल की चाबी चौंपने के बाद ही परिसर को खोलने की बात कही।

ऐसे मिली चाबी

हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दयाशंकर अरड़ावतिया की मौजूदगी में एम. एम. स्कूल में एसडीएमसी सदस्यों के साथ वार्ता हुई। इसमें सदस्यों ने तरणताल को स्कूल की सम्पति बताते हुए चाबी हस्तांतरित करने करने की मांग की। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने शाला क्रीड़ा संगम नं. 4 के प्रभारी रामेन्द्र हर्ष को तुरंत प्रभाव से चाबी सौंपने के आदेश दिए थे, लेकिन मौके पर चाबी नहीं होने के कारण हस्तांतरण नहीं हो पाया। मंगलवार को एसडीएमसी सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी को चाबी हस्तांतरित नहीं करने की जानकारी देनी चाही। इस दौरान शाला क्रीड़ा संगम नं. 4 के प्रभारी ने स्कूल में आकर चाबी सौंप दी।

सत्यापन के बाद होगा संचालन

एसडीएमसी सदस्य नरेश जोशी का कहना है कि तरणताल की चाबी हस्तांतरित हो चुकी है। पहले जिम्नास्टिक, तरणताल व तीरंदाजी गतिविधियों के सामान का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद आगामी मीटिंग में तरणताल व परिसर संचालन संबंधाी निर्णय किया जाएगा। प्रधानाचार्य दुर्गाशंकर पुरोहित ने बताया कि तरणताल की चाबी हस्तांतरित करने की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है। उनसे एक कमेटी बनाकर भौतिक सत्यापन करवाने का आग्रह किया है। स्कूल को तरणताल मिलने से स्थायी आय भी मिलनी शुरू हो जाएगी। संचालन एसडीएमसी करेगी अथवा ठेके पर तरणताल का संचालन करवाया जागा। इसका निर्णय बाद में किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular