




बीकानेर abhayindia.com। प्रदेश में मौसम के मिजाज में आए बदलाव के चलते मंगलवार को बीकानेर सहित कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई व ओले भी गिरे। बारिश के दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने से लोगों की सांसें भी अटक गई। बीकानेर के लूनकरणसर में शाम को बारिश के साथ जमकर ओले गिरे जिससे रेत के समंदर में सफेद चादर सी बिछ गई। गनीमत रही कि छिटफुट घटनाओं के अलावा ज्यादा जनहानि नहीं हुई।

बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली वहीं किसानों के लिए यह परेशानी लेकर आई। झालावाड़ में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई व राजसमंद में बिजली गिरने से एक युवक मौत हो गई। बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर सहित कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। बीकानेर के लूनकरणसर में ओलों की मानों चादर सी बिछ गई। इस दौरान बादलों की गडगडाहट से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी।
गैंगस्टर्स की धमक के मामले में नारायण झंवर की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल, क्योंकि….





