Saturday, April 27, 2024
Hometrendingसाहित्यकार मालचंद तिवाड़ी 'कल्याणमल लोढ़ा सारस्वत साधना सम्मान' से सम्मानित

साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी ‘कल्याणमल लोढ़ा सारस्वत साधना सम्मान’ से सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता Abhayindia.com कोलकाता की प्रतिष्ठित संस्था विचार मंच की ओर से रविवार को देश के विविध क्षेत्रों की विभूतियों का सम्मान किया गया। इस कड़ी में साहित्य सृजन में विशेष योगदान के लिये बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी को ‘कल्याणमल लोढ़ा सारस्वत साधना सम्मान’ से सम्मानित किया गया। समाजसेवी सरदारमल कांकरिया और अतिथियों ने उन्हें पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रुपये का चेक, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

तिवाड़ी ने अपनी साहित्यिक यात्रा पर विचार व्यक्त किये और विचार मंच के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए मंच से अपील की कि “मानवता की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले कांकरिया जी को भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिये। इससे कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी।”

सम्मान समारोह में बीकानेर के पत्रकार-फिल्मकार सुमित शर्मा की ओर से कांकरिया की जीवनी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई। जिसमें देश के प्रबुद्ध लोग कांकरिया को पद्म पुरस्कार देने की अपील करते नज़र आये। इसके बाद, श्री जैन श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा द्वारा 96 वर्षीय कांकरिया को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में प. बंगाल सरकार में फाइनेंस सेक्रेटरी रहे चंचलमल बच्छावत ने मुख्य अतिथि और समाजसेवी रंजीत सिंह कोठारी ने अध्यक्ष के तौर पर शिरकत की। स्वागत भाषण विचार मंच के उपाध्यक्ष डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने दिया। वही, कार्यक्रम का संचालन सुमिता कौशिक और धन्यवाद विनोद मिन्नी ने ज्ञापित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular