





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा जल्द ही खुलने वाला है। गहलोत सरकार ने बोर्ड और निगमों में नियुक्तियां करने के बाद अब 10 अकादमियों और 14 यूआईटी में चेयरमैन और मेंबर नियुक्त करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस बार आने वाली सूची में करीब दो दर्जन नेताओं को नियुक्तियां मिल सकती है।
आपको बता दें कि कांग्रेस के नेता लंबे समय से सरकार में खाली चल रहे पदों पर जल्दी नियुक्तियां करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच, नियुक्तियों को लेकर हाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की प्रभारी अजय माकन से चर्चा भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अजय माकन से चर्चा के बाद ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए संदीप यादव और वाजिब अली को चेयरमैन बनाने के आदेश जारी किए हैं।
इन 10 अकादमियों में होनी है नियुक्तियां…
राजस्थान ललित कला अकादमी, राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी, राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी, राजस्थान संस्कृत अकादमी, राजस्थान उर्दू अकादमी, राजस्थान सिंधी अकादमी, राजस्थानी पंजाबी भाषा अकादमी, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, राजस्थान साहित्य अकादमी शामिल हैं।
इन जगहों पर यूआईटी चेयरमैन…
प्रदेश में 14 यूआईटी चेयरमैन की नियुक्तियां भी होनी हैं। इनमें बीकानेर, माउंट आबू, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, कोटा, सीकर, पाली, सवाई माधोपुर, उदयपुर और श्रीगंगानगर में चेयरमैन और मेंबर्स नियुक्त किए जाएंगे।





