Friday, February 28, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर रेंज के 15 थानेदारों के तबादले, आईजी ने जारी की लिस्ट

बीकानेर रेंज के 15 थानेदारों के तबादले, आईजी ने जारी की लिस्ट

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनावों से पहले पुलिस महकमे में चल रही तबादलों की कवायद में शुक्रवार को आईजी दिनेश एमएन ने बीकानेर रैंज के पन्द्रह पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादला सूची जारी की है। इनमें जिला पुलिस के छह इंस्पेक्टरों को रैंज के दूसरे जिलों में भेजा गया है।

बीकानेर के जिन पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले हुए है उनमें कोटगेट थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज, नया शहर थाना प्रभारी बहादुर सिंह, बीछवाल थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह, श्रीडूंगरगढ़ थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्रोई, महाजन थाना प्रभारी विजेन्द्र सीला के अलावा लक्ष्मण सिंह राठौड़ भी शामिल है। इनके अलावा सब इस्ंपेक्टर सुरेश पाल को बीकानेर जिले में तैनाती दी गई है। रैंज स्तर पर शुक्रवार सुबह जारी हुई सूची के अनुसार पुलिस निरीक्षक बहादुर सिंह, विष्णुदत्त धीरेन्द्र सिंह, अरविन्द भारद्वाज को हनुमानगढ़ लगाया गया है तथा विजेन्द्र सीला और लक्ष्मण सिंह को श्रीगंगानगर लगाया गया है।

इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा को चूरू से हनुमानगढ़, वेद प्रकाश लखोटिया को श्रीगंगानगर से बीकानेर, राजेश कुमार को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, नरेश कुमार गैरा को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, प्रदीप दान चारण को हनुमानगढ़ से बीकानेर, विष्णु खत्री को हनुमानगढ़ से चूरू, महेन्द्र दत्त शर्मा को हनुमानगढ़ से चूरू, राहुल यादव को हनुमानगढ़ से चूरू, रामप्रताप को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर लगाया गया है। वहीं सब इंस्पेक्टर अलका विश्रोई को श्रीगंगानगर तथा रचना को हनुमानगढ़ लगाया गया है।

हाईवे पर ट्रकों की टक्कर, भभकी आग

बीकानेर। बीकानेर-जोधपुर हाईवे पर गुरूवार की रात नोखा के समीप आईदानजी होटल के पास तेज रफ्तार में जा रहे दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर के बाद भभकी आग से दोनों ट्रक जलकर स्वाह हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रीबालाजी-नागौर के बीच हुए इस हादसे में दुघर्टनाग्रस्त ट्रक के चालक और खलासियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। हादसे की इत्तला मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दमकल दस्ते बुलाकर आग पर काबू पाया। करीब दो घंटे तक भभकती रही आग दोनों ट्रक बुरी तरह जल गए।

आईजी ने पुलिस अफसरों को तल्ख लहजे में कहा …ऐसा नहीं चलेगा!

तस्करी में लिप्त करोड़पति कांस्टेबल को आखिरकार दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular