बीकानेर abhayindia.com अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष चन्द्र मुटनेजा ने फर्म मै. आर.बी. मेडिकल सेंटर , दुकान नं.11, 543 मुक्ता प्रसाद नगर, बीकानेर का लाईसेंस पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाये जाने पर 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2019 तक के लिए लाईसेंस निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही फर्म के विरूद्ध किसी प्रकार की लंबित व प्रस्तावित न्यायिक कार्यवाही पर बिना कोई विपरीत असर डाले की गई है।