Sunday, October 13, 2024
Hometrendingकूडो (मिक्सड मार्शल आर्ट) जिला स्तरीय ट्रेनिंग कैम्प व टूर्नामेंट 15 व...

कूडो (मिक्सड मार्शल आर्ट) जिला स्तरीय ट्रेनिंग कैम्प व टूर्नामेंट 15 व 16 सितम्बर को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कूडो ऐसोसियेशन ऑफ बीकानेर (कैब) के द्वारा 11वीं कूडो (जेपनीज मिक्स्ड़ स्पोर्टस् कॉम्बेट) जिला स्तरीय ट्रेनिंग कैम्प व टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 16 सितम्बर तक श्री बीकानेर महिला मण्डल सी. सै. स्कूल में किया जायेगा।

कैब की सचिव सैन्सई सोनिका सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की विभिन्न स्कूलों व ओपन वर्ग के छात्र-छात्राएं इस ट्रेनिंग कैम्प व टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। सैन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष टूर्नामेंट से पूर्व विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को कूडो खेल के नये वर्जन का अपडेट मिल सके, इस ट्रेनिंग कैम्प में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिहान राजकुमार मेनारिया (6th डिग्री ब्लैक बेल्ट), मुख्य कोच कूडो राजस्थान के द्वारा कूडो जैपनीज मिक्सड कॉमबेक्ट स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट के दावपेच का अभ्यास कराया जायेगा।

कैब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 16 सितम्बर को 11वीं कूडो जिला स्तरीय टूर्नामेंट महिला व पुरुषों के विभिन्न आयु व भार वर्ग, सब जुनियर, जुनियर, कैडेट्स व सीनियर में की जायेगी। उपाध्यक्ष नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए मैडल व प्रमाण पत्र के अलावा और भी आकर्षित उपहार दिये जायेंगे। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिये विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular