बीकानेर Abhayindia.com तेजा दशमी के अवसर पर जाट लायंस की ओर से मोनार्क रेजिडेंसी नाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयकिशन भारी, जिला अध्यक्ष रामदेव कस्वां, प्रदेश सचिव शंकर लाल सारण, सदस्य शीशपाल मोठसरा, रामरख कड़वासरा, जाट लायंस के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल चौधरी, मुकेश जाखड़, बीकानेर जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गाट, उपाध्यक्ष पंकज कस्वां शामिल रहे। अवसर पर नशा मुक्ति कुरीतियां के निवारण एवं शिक्षा तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और साफा पहनाकर किया गया।