







कोलकाता Abhayindia.com श्री भूतनाथ मंदिर में अर्घा से जल कोरोना से उपजी स्थिति को देखते हुए महानगर के प्रसिद्ध भूतनाथ मंदिर में अर्घा से जल चढ़ाने का समय फिर से बदला गया है।
मंदिर कमेटी की ओर से प्रशासनिक अधिकारी महेश ठाकुर के अनुसार रविवार से अर्घा के माध्यम से जल चढ़ाने का नया समय लागू कर दिया गया है।
अब से प्रत्येक सोमवार से रविवार तक सुबह 6 से 10 बजे तक भक्त अर्घा(जल पात्र )से बाबा को जल चढ़ा पाएंगे।
इसके अलावा शाम को सोमवार से रविवार तक 5 से लेकर 7:30 बजे तक भक्त मंदिर में नंदेशश्वर तक पहुंचकर बाबा के दर्शन कर पाएंगे। पूजा-अर्चना से लेकर दर्शन के दौरान सामाजिक दूरी की पालना करनी होगी, साथ ही मास्क लगाना जरूरी होगा, हाथों को सेनेटाइज्ड करना होगा।





