कोलकाता Abhayindia.com मां, माटी और मानुष के उद्देश्य को लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार आमजन के लिए स्वास्थ्य कार्ड बनाएगी। इसके लिए वार्ड वार शिविर लगाए जा रहे हैं।
आज बड़ा बाजार क्षेत्र के तारा सुंदरी पार्क में वार्ड नंबर 23 के लिए शिविर लगाया गया, जहां पर लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमा किए जा रहे हैं। सरकार आमजन को 500000 तक का स्वास्थ्य योजना लाभ देगी। इसके लिए स्वास्थ्य साथी योजना का आगाज होगा।
इसमें आमजन का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड के जरिए आम आदमी भी अब निजी और बड़े अस्पतालों में 500000 रुपए तक का उपचार करवा सकेगा। तारा सुंदरी पार्क में लगे शिविर में क्षेत्र की विधायक स्मिता बक्शी, तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य सपन बर्मन, पूर्व विधायक संजय बक्शी सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
हमारी सरकार माटी से जुड़ी है : सपन बर्मन
तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य सपन बर्मन ने बताया कि आज अभी तक तीन हजार आवेदन जमा हो चुके हैं। अभी पहला चरण है। तीन चरण बाकी है। प्रदेश में रहने वाली दस करोड़ जनता इस योजना का लाभ लें, ये हमारा ध्येय है। स्वास्थ्य साथी के अलावा खादय साथी, राशन कार्ड को लेकर भी योजनाएं चल रही है। हमारी सरकार का सोच है कि हम जमीनी स्तर पर काम करते है। योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी सरकार माटी से जुड़ी है। हम योजनाओं को मूर्तरूप देते हैं।
कोलकाता से रमेश बिस्सा की रिपोर्ट
कोलकाता में रही भैरव अष्टमी की धूम, भजनों की सरिता बही, देखें वीडियो…
कोलकाता में निकली ध्वजा यात्रा, गूंजे भैरवनाथ के जयकारे, देखें वीडियो…