Friday, April 19, 2024
Hometrendingकोलायत की राजनीति गर्माई, अल्‍पसंख्‍यक नेता ने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़...

कोलायत की राजनीति गर्माई, अल्‍पसंख्‍यक नेता ने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थामा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो, लेकिन राजनीतिक गर्माहट शुरू हो गई है। इस बीच, कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अल्पसंख्यक नेता अंतर खां ने आज सैकड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकत्ताओं के साथ भाजपा छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बज्जू के अध्‍यक्ष गणपतराम सीगड़ ने बताया कि ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में बज्जू ब्लॉक में आयोजित कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पदयात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की उपस्थिति में अंतर खां ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में मंत्री भाटी ने उनका साफा, माला एवं कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर स्‍वागत किया। इस अवसर पर अंतर खां ने कहा कि जिस प्रकार विगत 35 वर्षो में बज्जू क्षेत्र विकास से महरूम रहा है तथा वर्तमान विधायक भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में गत 04 वर्षो में जो ऐतिहासिक विकास एवं शानदार उपलब्धियां क्षेत्र को हासिल हुई है वे अभूतपूर्व है। साथ ही कांग्रेस की सब को साथ लेकर चलने की नीति से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है तथा वे अपने हजारों समर्थकों के साथ अब तन-मन-धन से श्रीकोलायत में कांग्रेस को मजबूत करने के लिये कार्य करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलीम भाटी, बांगड़सर के पूर्व सरपंच सफी खां, जागणवाला सरपंच प्रतिनिधि मजीद खां, सुहरे खां तथा सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular