Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर में "मौत के ढक्‍कन" को लेकर सिस्‍टम गंभीर नहीं, अब किसका...

बीकानेर में “मौत के ढक्‍कन” को लेकर सिस्‍टम गंभीर नहीं, अब किसका इंतजार!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सीवर लाइन बिछाने के बाद भी आमजन की परेशानियां कम नहीं हुई है। सीवर लाइन के काम में बरती गई लापरवाहियां राहगीरों के लिए जानलेवा बन गई है। सीवरेज के बेतरतीब ढंग से लगे ढक्‍कन अब मौत के ढक्‍कनसाबित हो रहे हैं। सुजानदेसर के युवक रोहित कच्‍छावा की इसी से हो गई थी, जबकि एक अन्‍य युवक अब भी इसका दंश झेलने को मजबूर है। इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से सीवरेज के काम को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। आपको बता दें कि आरयूआईडीपी की ओर से सीवरेज बिछाने के काम में बरती गई लापरवाही को लेकर लोगों ने प्रशासन से कई बार शिकायतें भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा आए दिन सीवरेज के कारण हादसे होने लगे हैं। जिनजिन क्षेत्रों में सीवरेज बिछाई गई है वहां हमारी टीम ने सर्वे किया तो पता चला कि कहीं पर सीवरेज के ढक्‍कन सडक से नीचे रह गए हैं तो कहीं पर सडक से एकदो फीट तक ऊपर उभरे हुए हैं। हादसों की सबसे बडी वजह भी यही मानी जा रही है।

आपको बता दें कि केवल गंगाशहर, सुजानदेसर क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, बंगलानगर आदि क्षेत्रों में कई साल पहले बिछाई गई सीवरेज लाइन की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही है। इस ओर भी प्रशासन के नुमाइंदों ने कभी गौर नहीं किया। सीवरेज के घटिया की काम की शिकायतें हमेशा से ही दफन ही की गई है। असल में, प्रशासन को चाहिए कि वह शहर भर में बिछाई गई सीवरेज लाइन का सर्वे कराकर जहांजहां काम में लापरवाही बरती गई है उसे दुरुस्‍त कराएं ताकि भविष्‍य में रोहित कच्‍छावा जैसे युवकों को अपनी जान न गंवाने पडे। आपको बता दें कि रोहित कच्‍छावा की मौत करीब चार महीने पहले सीवरेज के बेतरतीब लगे ढक्‍कन से हो गई थी। तब विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में पीडित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन इसके बाद अधिकारी अपना वादा भूल गए। जबकि दावा किया जा रहा है कि समझौता वार्ता के दौरान अधिकारियों की ओर से किए गए वादे का वीडियो भी अब वायरल हो गया है। इससे साफ जाहिर है कि अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। इस बीच, इधर जिला कलक्‍ट्रेट में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत की अगुवाई में रोहित कच्‍छावा को न्‍याय दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। रविवार को धरना तीसरे दिन भी जारी है। इससे पहले शनिवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्‍ला, पूर्व संसदीय सचिव कन्‍हैयालाल झंवर सहित अनेक नेताओं ने धरनास्‍थल पर पहुंचकर समर्थन जताया था।

धरनार्थियों को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद आनन्द सिंह सोढ़ा ने कहा कि आरयूआईडीपी ने जानबूझकर आमजन के जीवन को खतरे में डालने का कार्य किया है। इस विभाग के 4 माह पूर्व एक युवा को अपनी जान गंवानी पड़ी, वहीं एक अन्य घायल आज भी अपने जीवन से संघर्ष कर रहा है। इस मामले में जल्द ही जिला प्रशासन ने हमारी मांगें नहीं मानी तो शहरवासी सड़कों पर उतर कर विरोध जताएंगे। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने कहा कि 4 माह पूर्व जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद भी आज तक पीडित परिवार को को न्याय नहीं मिला है। समय रहते प्रशासन ने हमारी मांगें नहीं मानी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular