Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingकांग्रेस की पहली सूची के इन 'योद्धाओं' की ये बातें जानकर आप...

कांग्रेस की पहली सूची के इन ‘योद्धाओं’ की ये बातें जानकर आप…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से गुरुवार देर रात जारी की गई प्रदेश की 25 में से 19 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों की सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। बीकानेर सुरक्षित सीट से कांग्रेस ने पूर्व आईपीएस मदनगोपाल मेघवाल को प्रत्याशी घोषित किया है।

मेघवाल ने गत विधानसभा चुनाव में खाजूवाला सुरक्षित से भी टिकट मांगा था। टिकट की आस में उन्होंने आईपीएस की नौकरी से भी वीआरएस ले लिया था, लेकिन उक्त सीट से उनकी जगह गोविंदराम मेघवाल को टिकट दिया गया था और गोविंद बड़े अंतर से चुनाव जीत भी गए। अब पार्टी ने मदनगोपाल को टिकट देकर न केवल उनकी नाराजगी दूरी करने की कोशिश की है, बल्कि भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के सामने एक मजबूत प्रत्याशी के तौर पर भी पेश कर दिया है। मदनगोपाल-अर्जुनराम दोनों मौसेरे भाई हैं, साथ ही एक पेशे से जुड़े होने के कारण इस बार मुकाबला भी दिलचस्प बनने के आसार नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में तीन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। इसमें दौसा से सविता मीणा, जयपुर से ज्योति खंडेलवाल और नागौर से ज्योति मिर्धा का नाम शामिल है, जबकि भाजपा ने पहली सूची में किसी भी महिला को टिकट नहीं दिया है।कांग्रेस की पहली सूची में नए चेहरे के तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर से मैदान में उतारा गया है। इसी तरह भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने पांच ऐसे चेहरों को भी मौका दिया है जो विधानसभा चुनाव हार चुके हैं, इनमें चूरू से हारे रफीक मंडेलिया, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार, झालरापाटन में वसुंधरा राजे से चुनाव हार चुके मानवेंद्र सिंह, रानीवाड़ा से चुनाव हारने वाले रतन देवासी व सलूंबर से हारे रघुवीर मीणा को टिकट दिया गया है। मानवेन्द्र सिंह को बाड़मेर सीट से ही मौका दिया गया है, जबकि भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए सुभाष महरिया को भी सीकर सीट से मैदान में तउारा गया है।

कांग्रेस ने पहली सूची में गुर्जर और ब्राह्मण समाज से एक भी टिकट नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि शेष बची 6 सीटों पर इन्हें मौका मिल सकता है। पार्टी ने 4 मीणा, 1 भील, 3 राजपूत, 4 जाट, 1 महाजन, 1 माली, 1 मुस्लिम, 2 जाटव, 1 मेघवाल और 1 को देवासी समाज से टिकट थमाया है। कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत, ज्योति खंडेलवाल, सविता मीणा, अभिजीत कुमार जाटव, संजय कुमार जाटव और मदन गोपाल मेघवाल पहली बार चुनाव लडऩे जा रहे हैं।

खबरदार! बिजली चोरों के खिलाफ बीकेईएसएल ऐसे चलाएगी अभियान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular