बीकानेर abhayindia.com सदर थानान्तर्गत गजनेर रोड स्थित ओवरब्रिज के पास चांदनी होटल में खाना खाने के बाद रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद दो युवकों पर कातिलाना हमला कर दिया गया। अस्पताल में भर्ती घायल युवकों ने होटल मालिक व उनके कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस को बयान दिए है।
घायल सर्वोदय बस्ती निवासी शाहबाज खान पुत्र जावेद अख्तर ने लिखित रिपोर्ट देते हुए कहा है कि बुधवार दोपहर में मैं अपने भाई शाहरुख उर्फ सोनू अपने दोस्तों चंद्रशेखर, रवि, रजत चौहान, शाहबाज के साथ पार्टी मनाने के लिए होटल चांदनी गए थे तथा वहां खाना खाया। इसके बाद खाने का बिल चुकाया तो बीस रुपए ज्यादा लेने को लेकर उनसे शिकायत की तो होटल मालिक बल्लू, उसके बेटे व कर्मचारियों ने हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान बल्लू ने लोहे की रॉड से उसके भाई शाहरुख के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें छुडाया।
नीट-2019 : सिंथेसिस ने रचा इतिहास, पहली बार प्रथम 500 रैंक में 4 सिंथेसियंस