Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingनीट-2019 : सिंथेसिस ने रचा इतिहास, पहली बार प्रथम 500 रैंक में...

नीट-2019 : सिंथेसिस ने रचा इतिहास, पहली बार प्रथम 500 रैंक में 4 सिंथेसियंस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शिवबाड़ी सर्किल स्थित नामचीन प्री-मेडिकल संस्थान सिंथेसिस के होनहार विद्यार्थियों ने बुधवार को घोषिम नीट-2019 के परिणाम में इतिहास रच दिया है। संस्थान के निदेशक मैनेजमेंट मनोज बजाज ने बताया कि सिंथेसिस उत्तर भारत का एकमात्र ऐसा संस्थान जिसने सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रथम 500 रैंक में 4 सिंथेसियंस दिए हैं।

सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्‍वेत गोस्वामी ने बताया कि इन चार विद्यार्थियों में से तीन विद्यार्थी 12वीं कक्षा के साथ चयनित हुए है। इन विद्यार्थियों में यश करनाणी ने उत्तर-पश्चिम राजस्थान की सर्वाधिक रैंक प्राप्त की है। यश की सम्पूर्ण भारत वर्ष रैंक 121वीं है व केटेगरी रैंक 103वीं है। इसी प्रकार अर्शदीप कौर ने सम्पूर्ण भारत वर्ष में 407वीं रैंक व केटेगरी रैंक 84वीं प्राप्त की है। प्रतिभा चाहर की सम्पूर्ण भारत वर्ष रैंक 432वीं व केटेगरी में 89वीं रैंक है तथा अनुष्का भट्टाचार्य ने सम्पूर्ण भारत वर्ष में 447वीं रैंक व अपनी केटेगरी में 344वीं रैंक प्राप्त कर सिंथेसिस परिवार और पूरे बीकानेर को गौरवान्वित किया है।

सिंथेसिस के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने बताया कि सिंथेसिस के लिए ये परिणाम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि लगभग 100 से अधिक विद्यार्थी सरकारी मैडिकल कॉलेज के लिए चयनित हुए है और लगभग 925 विद्यार्थी नीट-2019 में क्‍वालीफाई हुए है। संस्‍थान के निदेशकों ने इन सभी विद्याथियों को सिंथेसिस परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

…ऐसे राजीनामे की दहलीज पर पहुंच रहा पुलिस के आला अधिकारी के खिलाफ संगीन आरोपों का मामला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular