Thursday, March 13, 2025
Homeबीकानेरखाओसा लेकर आया है मौसम का मेवा, फूड फेस्टिवल में मिठाई, स्पेशल...

खाओसा लेकर आया है मौसम का मेवा, फूड फेस्टिवल में मिठाई, स्पेशल घेवर-फीणी सहित कई वैरायटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सर्दी के मौसम में देसी घी से निर्मित हलवा, घेवर, मैथी के लड्डू, सोंठ के लड्डू, गोंद गिरी के लड्डू, गोंद पाक सहित मिठाइयां हर किसी को ललचाती है। इस बार सर्दी के मौसम में खाने के शौकीनों के लिए “खाओ सा” लाया है फूड फेस्टिवल। खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के संचालक योगेश खंडेलवाल ने बताया कि इस नए साल को बेहतरीन क्वालिटी की मिठाई और नमकीन की वृहद रेंज लाया है।

यह फूड फेस्टिवल 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें केक और पेस्टी की 150 तरह की रेंज है। साथ ही मौसम के अनुसार गजक, तिल पापड़ी, बेकरी के आईटम भी है। यह फूड फेस्टिवल हल्दीराम प्याऊ के समीप स्थित आउटलेट और भुट्टा चौराहा स्थित आउटलेट पर मनाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular