Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरखाकी के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे आने वाले दिन, क्योंकि...

खाकी के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे आने वाले दिन, क्योंकि…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। ड्यूटी के लिहाज से आने वाले दिन जिला पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं। फिलहाल स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा बंदोबस्तों में जुटी पुलिस को अगले सप्ताह बीकानेर में आयोजित होने जा रही दो दिवसीय सैन्य भर्ती रैली के लिए भी कमर कस कर रखनी होगी।

रैली के बाद सात सितम्बर को बीकानेर आ रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान कानून और व्यवस्था के लिहाज से विशेष बंदोबस्त करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इसके अलावा चुनावी साल में नेताओं के कार्यक्रमों और रैली वगैरहा में सुरक्षा बंदोबस्तों के लिहाज से सतर्कता बरतनी पड़ेगी। चुनौती के इस दौर से निपटने के लिये पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने जिला पुलिस के तमाम अधिकारियों और थानेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।

इधर, स्वतंत्रता दिवस पर राज्य में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते बीकानेर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। गुप्तचर एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। अलर्टता के चलते पुलिस की टीमें शहर की होटलों, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्डों पर सघन चैकिंग में जुटी है। संदिग्धों पर निगरानी रखने के अलावा सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात किये गये है। ऐहतियात के तौर पर आठों प्रहर गश्त की जा रही है। राजमार्गो पर वाहनों की कड़ी चैकिंग चल रही है।

Bikaner news politics crime university education

…तो 70 पार और 2 बार हारे नेताओं को भी मिलेगा टिकट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular