जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान सामने आया है। सचिन पायलट से मुलाकात के बाद खाचरियावास ने कहा कि पायलट के मेरे घर पर आने से सारा माहौल शांत हुआ है। राजस्थान का माहौल अच्छा हुआ है। तो खुश होना चाहिए कि माहौल ठीक हुआ है। पायलट ने तो हमारी मुलाकात को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला। मैंने ये कहा कि वो मेरे यहां आए, भजन–कीर्तन तो करेंगे नहीं, बात ही करेंगे। सब बात भी हुई है। उसके बाद मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिला। क्योंकि मैं उनके साथ मंत्री हूँ। हम एक परिवार में बैठे हैं।
खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट में व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। ये पॉलिटिक्स है। माहौल बना दिया गया है कि दोनों में व्यक्तिगत रंजिश है, ऐसा नहीं है। दोनों एक ही पार्टी में काम करते हैं। गहलोत बहुत सीनियर हैं, पायलट यंग लीडर हैं। क्या सचिन पायलट ने हथियार डाल दिए, जो आपसे मुलाकात करने निवास पर पहुंच गए? सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के नेता हैं। प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रहे हैं। सचिन पायलट मेरे घर आ जाएं तो दिक्कत, नहीं आएं तो दिक्कत। कल तक मैं और सचिन पायलट, अशोक गहलोत बहुत से प्रोग्राम में एक साथ काम कर रहे थे, लड़ रहे थे। अब बात इसलिए खत्म हो गई, क्योंकि खुद अशोक गहलोत ने दिल्ली में जाकर बयान दे दिया। अब क्या होगा, क्या नहीं होगा, सब फैसला ऊपर वाला भगवान जानता है। अभी सब ठीक है।
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की ओर से सचिन पायलट को अभिमन्यु की तर्ज पर चक्रव्यूह में फंसाने और छले जाने के बयान पर खाचरियावास ने कहा कि मैं मेरे मुंह से इस तरह का कोई बयान नहीं देना चाहता। सब मेरे दोस्त और भाई हैं। जिन्होंने बयान दिए उनसे पूछें, मैं अपने बयान के लिए जिम्मेदार हूँ।
सहायक नगर नियोजक के 43 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, 10 से 9 नवंबर तक…