Saturday, March 15, 2025
Hometrendingकरौली उपद्रव का मामला : भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने बनाई...

करौली उपद्रव का मामला : भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने बनाई तथ्‍य जांच समिति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com करौली में हिन्‍दू नववर्ष पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने तीन सदस्यीय तथ्य जांच समिति का गठन किया। कमेटी में विधायक जितेंद्र सिंह व रफीक खान व करौली जिला प्रभारी ललित यादव शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह पैनल करौली का दौरा करेगा और अपनी रिपोर्ट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा। आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा ने भी जांच कमेटी गठित की है।

इधर, पुलिस ने करौली में उपद्रव के बाद 46 लोगों को गिरफ्तार किया और सात अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रसन्ना कुमार खमेसरा ने कहा कि शनिवार को फुटा कोट क्षेत्र मुख्य बाजार करौली में जुलूस के दौरान पथराव के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 46 लोगों को गिरफ्तार किया और सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। थाना करौली में दर्ज मामले में घटना के संबंध में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 33 लोगों को कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कुल 21 दोपहिया और चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं।

करौली आगजनी मामले पर जांच के लिए भाजपा ने बनाई कमेटी, घटनास्‍थल पर जाकर…

सीएम गहलोत का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…

जान की बाजी लगाकर मासूम सहित चार जनों को बचाने वाले कांस्‍टेबल नेत्रेश को सीएम गहलोत ने दी शाबादी, पदोन्‍नति भी मिली…

बीकानेर में झोपड़ी से लेकर महल तक गणगौर की पूजा, शाही गणगौर और चांदमल ढढ्डा की गणगौर की निकली सवारी

राजस्‍थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular