अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। टेलीविजन दुनिया की मशहूर निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने सोमवार सुबह यहां सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जियारत की। उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर धारावाहिक ‘नागिन’ और नई फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी।
एकता कपूर सुबह करीब साढ़े दस बजे दरगाह पहुंची। दरगाह के निजाम गेट के सामने जैसे ही एकता कार से उतरी तो एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। एकता के साथ कुछ सहेलियां भी थीं। ये लोग बुलंद दरवाजे से सिर पर चादर व फूलों की टोकरी रख कर आस्ताना शरीफ के लिए रवाना हुए। गरीब नवाज की मजार पर अकीदत का नजराना पेश किया।
दरगाह पहुंचने पर खादिम सय्यद नदीम चिश्ती ने जियारत कराई। एकता कपूर समेत सभी की चुनरी ओढ़ाकर दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया। एकता ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा। इस दौरान दरगाह में प्रशंसक उनकी तस्वीरें मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए।