








जयपुर abhayindia.com दमदार लेखनी और सटीक राजनीतिक विश्लेषण के लिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले Vidhayak.com के पत्रकार प्रवीण जाखड़ को youtube ने सिल्वर मैडल से नवाजा है। विधानसभा चुनाव से पहले 7 सितंबर 2018 को अपना चैनल शुरू करने वाले जाखड़ के चैनल पर अब तक 1.37 लाख से ज्यादा subscribe हो चुके हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर में रहकर राजनीति पर पत्रकारिता करने वाले जाखड़ की ओर से अपने youtube चैनल पर हाल में लोकसभा चुनाव के दरम्यान जारी किए गए वीडियो न केवल सराहे गए, बल्कि खूब चर्चित भी रहे।

जाखड़ के चैनल को अब तक 1.62 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लम्बे समय तक राजस्थान पत्रिका में पत्रकारिता करने के बाद अपना काम शुरू करने वाले जाखड़ अब अपने जैसे ही अन्य पत्रकारों को भी यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि मीडिया के नए, अनोखे, बेहतर और कॉपी पेस्ट से दूर youtube चैनल के माध्यम से जो अपनी video पत्रकारिता को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें youtube जमकर सहयोग कर रहा है।
अबकी बार इस दिन से शुरू होगा नौतपा, 9 दिन पड़ेगी जबरदस्त गर्मी
सत्ता पर सट्टा ! भावों में आए बदलाव से गर्माया सट्टा बाजार, ताजा भाव…..





