Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरमुक्ताप्रसाद नगर में जिस्मफरोशी के गिरोह का पर्दाफाश

मुक्ताप्रसाद नगर में जिस्मफरोशी के गिरोह का पर्दाफाश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुलिस ने मुक्ताप्रसाद नगर में जिस्मफरोशी के एक गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता अर्जित की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो व्यक्तियों के साथ दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है। नयाशहर थानाप्रभारी बहादुर सिंह ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशानुसार कमल कुमार उप अधीक्षक पुलिस व जयदेव सियाग पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय द्वारा मुक्ता प्रसाद नगर में अवैध जिस्मफरोशी करते व कराते दो युवक सहजरासर बास निवासी रामकिशन गोदारा, जयमलसर निवासी हड़मान सिंह राजपूत एवं दो युवतियां कृष्णा नगर (अहमदाबाद) निवासी शिल्पी व रीटा आसाद को गिरफ्तार किया गया है।

थानाप्रभारी सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सहजरासर बास निवासी रामकिशन गोदारा जो अभी मुक्ताप्रसाद नगर में किराये पर रह रहा है, बाहर से लड़कियों को बुलाकर अपने मकान पर अवैध जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित कमल कुमार पुलिस उप अधीक्षक व जयदेव सियाग पुलिस उपअधीक्षक सीआईयू कार्यालय स्टाफ कांस्टेबल श्रीभगवान, मदन, राजेश व नयाशहर पुलिस थाना स्टाफ एएसआई गुलाम नबी, कांस्टेबल रेणु, ललिता को साथ लेकर मुक्ताप्रसाद नगर पहुंचे।

सूचना की तस्दीक के लिए सीआईयू कार्यालय में कार्यरत कांस्टेबल श्रीभगवान को बोगस ग्राहक बनाकर रामकिशन के मकान पर भेजा। वहां जाकर श्रीभगवान ने रामकिशन गोदारा से सौदा तय किया। सूचना पुख्ता व सही होने पर डीवाईएसपी कमल कुमार व डीवाईएसपी जयदेव सियाग ने हमराही स्टाफ के साथ रामकिशन गोदारा के मकान पर दबिश देकर उसे तथा शिल्पी व एक अन्य कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में मिले जयमलसर निवासी हड़मान सिंह व रीटा को गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को दो जून को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular