जम्मू abhayindia.com जम्मू– कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लगी धारा 144 के बीच अब हालात में सुधार नजर आने लगे है। शुक्रवार को सामान्य दिनों की तरह दुकानें खुली रहीं। हालांकि यात्री वाहनों को प्रशासन ने चलने की इजाजत नहीं दी गई है, लेकिन दोपहर बाद कुछ रूट की मिनी बसें दौड़ती देखी गई। वहीं, उधमपुर में आज से स्कूल खुल गए। उधमपुर के पुलिस उपायुक्त पीयूष सिंगला के अनुसार धारा 144 अभी भी लागू है, कुछ विवादित क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बाजार भी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू सिटी नार्थ (पुराने शहर) में पाबंदियों में राहत देते हुए जिला पुलिस ने शहर की सड़कों पर लगाए गए कंटीले तारों को हटा कर किनारे रख दिया। निजी वाहनों की आवाजाही पर भी अब किसी प्रकार की रोक–टोक नहीं है। इसी तरह सिटी साउथ पुलिस डिवीजन के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना क्षेत्रों में सामान्य दिनों की तरह ही यातायात चल रहा था। सभी दुकानें खुली थीं। हालांकि, मिनी बसें सड़कों पर नहीं दौड़ीं, जबकि सवारी ऑटो पहले की तरह ही चले।
कश्मीर घाटी छोड़ कर जम्मू पहुंचे प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रशासन के अलावा कई सामाजिक संगठनों ने जम्मू रेलवे स्टेशन के भीतर व बाहर लंगर की व्यवस्था की। अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति के सदस्यों ने लोगो को लंगर लगा कर भोजन परोसा। रेडक्रॉस की ओर से भी रेलवे स्टेशन में लंगर लगाया गया। शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालयों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज चल रहा है। कार्यालयों में लोग अपने लंबित पड़े काम करवाने के लिए पहुंचे।
इन जिलों में आज बंद रहेंगे
हालात की समीक्षा के बाद प्रशासन ने जम्मू संभाग के तीन जिलों सांबा, कठुआ और ऊधमपुर में शुक्रवार से स्कूल खोलने का फैसला किया है, जबकि ऐहतियात के तौर पर जम्मू संभाग के जम्मू समेत अन्य सात जिलों व कश्मीर संभाग में शुक्रवार को पांचवें दिन भी स्कूल–कॉलेज बंद रहेंगे। रविवार देर रात से जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध अभी जारी रहेगा। मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है। लोगों के डेबिट, क्रेडिट कार्ड से भुगतान नहीं हो रहा है। ऐसे में सारा भुगतान नकद करना पड़ रहा है, जिस कारण शहर के कई एटीएम भी खाली हो गए हैं।
आठ बजे तक दुकानें खोलने की छूट
प्रशासन ने जम्मू में हालात की समीक्षा के बाद शुक्रवार को दोपहर तीन से रात आठ बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी है। गुरुवार सुबह भी जम्मू में प्रशासन ने कुछ छूट दी थी। इस दौरान पूरी तरह शांति बनी रही और दुकानें भी खुलीं।
बॉर्डर एरिया के बाद अब राजधानी में भी हाई अलर्ट, अवकाश निरस्त