Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingबीकानेर में पोषाहार से आ रही भ्रष्‍टाचार की बू, इस स्‍कूल ने...

बीकानेर में पोषाहार से आ रही भ्रष्‍टाचार की बू, इस स्‍कूल ने लौटा दी बिना दूध की ये खीर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सरकारी स्‍कूलों में अक्षय पात्र योजना के तहत भेजे जा रहे पोषाहार में भ्रष्‍टाचार की बू खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही। पोषाहार के नाम पर घटिया खाना भेजने की शिकायतों के बीच शुक्रवार को एक और गंभीर मामला सामने आया है।

यहां गंगाशहर स्थित राजकीय माध्‍यमिक भटठड स्‍कूल में पोषाहार के निर्धारित मैन्‍यू के अनुसार खीर भेजी जानी थी, हालांकि खीर पहुंची भी, लेकिन उसका रंग-ढंग देखकर बच्‍चे ही नहीं, बल्कि स्‍कूल स्‍टाफ भी अचंभित रह गया। खीर में दूध तो नाम मात्र का था। खीर का स्‍तर घटिया होने पर प्रधानाध्‍यापक चंद्रप्रकाश शर्मा ने अक्षय पात्र योजना से जुडे लोगों से इसकी शिकायत की, तो वे मौके पर पहुंच गए। इस दरम्‍यान प्रधानाध्‍यापक शर्मा ने डीईओ प्रारंभिक इस्‍माइल खान को भी मामले से अवगत कराया है

आपको बता दें कि इसी स्‍कूल में यह पहला मामला नहीं है, जब घटिया पोषाहार भेजा गया हो। प्रधानाध्‍यापक की मानें तो इससे पहले भी लगातार घटिया पोषाहार आ रहा है, इसकी शिकायत करने पर कहा जाता है कि आज-आज एडजस्‍ट कर लो।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular